कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। आज ग्राम पंचायत दुआड़ा में संगम युवक मंडल शामन (दुआड़ा) व ग्राम पंचायत के सदस्यों नें दुआड़ा बाजार व गाँव के मुख्य चौराहों को सैनेटाइज़ किया। युवक मंडल के प्रतिनिधियों नें बताया कि आज कल कोरोना महामारी एक भयंकर रूप धारण कर चुकी है इस स्थिति में हम सबका दायित्व्व बनता है कि हम अपने गाँव व पंचायत को सैनेटाइज़ करें। उन्होंने कहा कि इसी तथ्य को मद्देनज़र रखते हुए आज ये गाँव सैनेटाइज़ अभियान चलाया गया जिस दौरान, बाज़ार, मुख्य चौराहों व गांव की गालियों में सेनिटाइज़र का छिड़काव किया गया। इस दौरान संगम युवक मंडल के सदस्यों तथा स्नो लैंड स्काउट्स के सदस्यों नें विशेष रूप से सहयोग दिया। इस दौरान पंचायत प्रधान श्रीमती पूनम महंत जी, पूर्व युवक मंडल प्रधान करमचंद, युवक मंडल प्रधान श्याम चंद, सचिव अशोक कुमार, युवक मंडल सदस्य प्रवीण कुमार, रवि, यूवराज, कृष्ण, वीरेंद्र सिंह व कुल्लू में रुस्तम टीम के सदस्य तथा स्नो लैंड स्काउट्स के सह सचिव सदस्य रोवर भरत कुमार जी भी मौजूद रहे ।
2021-05-15