कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। कोरोना महामारी से जनता को सुरक्षित रखने के लिए ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और हंस फाउंडेशन आगे आया है। करोना क़ाल में पिछलेेे साल से लगातार ट्रस्ट्ट द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसकेे चलते ट्रस्ट ने टीकाकरण की शुरुआत से ही टीकाकरण में आए हुए सभी लोगो को फल, मासक और सेनीटाइजर बांटते हुए मानवता का धर्म प्रस्तुत किया है। सोमवार को भी हंस फाउंडेशन के सहयोग से ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग केे लोगों को टीकाकरण के बाद ट्रस्ट द्वारा फल, मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। ट्रस्ट्ट द्वारा फल, मासक और सेनीटाइजर मनाली पतलीकुहल और नगर स्वास्थ्य केंद्र में बांटे गए। ट्रस्ट के युवा ट्रस्टी आयुष्मान सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवा, समर्पण एवं सहयोग के पथ पर ठाकुर कुन्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट निरन्तर गतिशील है और आगे भी ऐसा ही कार्य निरंतर जारी रहेगा। ठाकुर ने कोविड-19 से पूरी तरह मुक्ति के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए कहा कि सोमवार को मनाली, पतलीकुहल और नगर में फल ,मास्क और सेनीटाइजर लाभार्थियों को भेंट किए गए। इस योगदान में भाजपा मनाली मंडल महामंत्री देवेंद्र ठाकुर, भाजपा मनाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष जनेश ठाकुर, युवा मोर्चा सोशल सह प्रभारी पितांबर ठाकुर, पतलीकुहल भाजपा युवा शहरी इकाई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जयराज, जतिन, आदित्य ने अपना सहयोग दिया ।
2021-05-17