राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्डधारकों को दो माह मुफ्त राशन:डाॅ ऋचा वर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना संकट के चलते भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के लिए मई तथा जून माह के दौरान मुफ्त राशन प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ ऋचा वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला में वर्तमान में कुल 46,303 राशन कार्ड धारक हैं, जिनकी जनसंख्या 1,82,594 है। योजना के तहत लाभार्थियों को दो किलोग्राम चावल व तीन किलोग्राम गेहूॅं प्रति व्यक्ति प्रति माह मई व जून 2021 के दौरान मुफ्त प्रदान किया जाएगा। यह राशन उचित मूल्यों की दूकानों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला के लिए मई व जून 2021 के लिए 775 मीट्रिक टन चावल व 1096 मीट्रिक टन गंदम का आबंटन किया गया है। माह मई के लिए आबंटित मात्रा 558 मीट्रिक टन गेहूं व 392 मीट्रिक टन चावल के स्टाॅक भारतीय खाद्य निगम के भण्डारों से उठा लिए गए हैं। जून माह का स्टाॅक उठाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि जिला में आठा दुाकनों को ठोड़कर सभी उचित मूल्यों की दुकानों में माह मई, 2021 के लिए मुफ्त राशन की खेप पहुंच चुकी है। शेष डिप्पुओं में यह राशन वीरवार सायं तक पहुंचा दिया जाएगा। डाॅ ऋचा वर्मा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी डिप्पो में जाकर मुफ्त राशन प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि राशन लेते समय एक स्थान पर 4-5 लोगों से ज्यादा एकत्र न हों और साथ ही दो गज की दूरी व माॅस्क पहनने के नियमों का विशेष ख्याल रखें। राशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01902-222535 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *