सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अत्यधिक संक्रामक है। इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है। जिला में ग्रामीण स्तर पर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने में जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह तथा अन्य गैर सरकारी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं। सामाजिक संस्थाओं के लोग नियमित रूप से लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने के तौर-तरीकों के साथ हैंड सैनेटाईजेशन तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निरंतर प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त विवाह-शादियों, अंत्येष्टि तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में स्वयं इन संस्थाओं के स्वयंसेवी लोगों को सरकार द्वारा कुछ आवश्यक समारोहों के लिए निर्धारित की गई 20 लोगों की संख्या के साथ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि कोरोना को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने सभी उप मंडलाधिकारियों (ना0) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पहले से सेवारत सामाजिक संस्थाओं/स्वयं सहायता समूह/सरकारी संगठनों के अतिरिक्त ऐसी अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन को संस्थाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने में मदद मिलती है।
2021-05-20