गोविंद ठाकुर की पंचायती राज संस्थानों से एकजुट कोरोना महामारी को हराने की अपील

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोविड-19 का विश्वव्यापी संकट है जो समूची मानवता के लिए पिछले सवा साल से खतरा बना हुआ है। इस महामारी को रोकने के लिए एक-एक व्यक्ति के सहयोग और संवदेना नितांत आवश्यकता है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला के विकास खण्ड नग्गर से मनाली विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि ग्रामीण स्तर पर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक करने तथा इसके प्रोटोकोल की बारीकी से जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के समस्त नवनिर्वाचित पंचायतों के पदाधिकारियों ने अपनी पारी की शानदार शुरूआत करते हुए क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में अपनी सक्रिय भूमिका के निर्वहन को सर्वोपरी रखा है। लेकिन यह विडम्बना है कि देश एक बार फिर से कोरोना के संकट में घिर गया। आज कोई भी क्षेत्र इसके कुप्रभाव से अछूता नहीं है। जन प्रतिनिधियों को भी पहले से सोचे गए निर्माण व विकास कार्यो के निष्पादन में संभवतः व्यवधान आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना अब गांव में दस्तक दे चुका है। ऐसे में आप प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत समितियों व जिला परिषद सभी की जिम्मेवारी एक जुट कोरोना महामारी से लड़ने की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल का बड़ा जिम्मा स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों पर भी है। आप सभी गांवों में लोगों के करीब रहते हैं और ऐसे में स्थानीय तौर पर आइसोलेशन में मरीजों अथवा क्वारंटीन में लोगों के आचार व्यवहार से भली भांति परिचित हैं। आपको इन लोगों को हर संभव सहायता करनी है। इनकी उपचार संबंधी जरूरतों का पता लगाना है। क्वारंटीन में कोई व्यक्ति इधर उधर घर से बाहर ने घूमे, इस बात की निगरानी करनी है। जन प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है कि कोई भी सार्वजनिक समारोह बहुत जरूरी हो तभी इसका आयोजन हो, अन्यथा इसे टाल दिया जाए। विवाह-शादी इत्यादि में कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार लोगों की संख्या को सुनिश्चित बनाना है। सभी पहलूओं पर गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए कोरोना को मात दी जा सकती है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी में मानवीय संवेदनाओं की कमी के आए दिन मामले मीडिया में आ रहे हैं। किसी परिवार के साथ यदि कोरोना के कारण कोई अनहोनी हो जाती है, तो सभी को आगे आकर यथासंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन में कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार उनके सम्पर्क में रहने की कोशिश की जानी चाहिए। समाज में कोरोना के प्रति लोगों में भय का माहौल है। लोगों को इससे बाहर निकालने के लिए जन प्रतिनिधियों को कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति में डर उनकी मानसिकता को कमजोर कर देता है और रोगी बजाए स्वस्थ होने के और अधिक संकट में पड़ जाता है। कोई भी कोरोना का रोगी अपने आप को अकेला महसूस न करें, ऐसी मानवीय संवेदनाओं का परिचय आप सभी लोग दे सकते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि संतोष का विषय है कि चुने हुए प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके लोगों को वैश्विक महामारी से बचाने में सहयोग कर रहे हैं। मेरा विश्वास है कि आपसी सहयोग एवं सूझबूझ के साथ हम महामारी को हराने में सफल होंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में खण्ड विकास अधिकारी कुल्लू जयवंती ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी नग्गर मुकेश व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *