सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 16 से 31 मई के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा 2021 मनाया जा रहा है, जिसमें पावर स्टेशन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु स्थानीय लोगों को सहयोग भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 मई को पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने स्थानीय लारजी, कनौन व तलाड़ा पंचायतों को फेस मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स व डिसइन्फेक्शन स्प्रे सौंपे ताकि ये पंचायतें अपने क्षेत्र में कोविड-19 सुरक्षा सामाग्री का का उपयोग कर सकें।पंचायतों की ओर से गुड्डू, प्रधान लारजी पंचायत, मोहर सिंह, प्रधान तलाड़ा पंचायत व हीरा सिंह मेहता, प्रधान कनौन पंचायत ने कोविड-19 सुरक्षा सामाग्री ग्रहण की। इन सामग्रियों के अंतर्गत पावर स्टेशन द्वारा प्रत्येक पंचायत को 200 फेस मास्क, 20 बोतल सेनेटाइजर, 50 ग्लव्स व 5 लीटर डिसइन्फेक्शन स्प्रे (सोडियम हाइपोक्लोराइट) सौंपे गए। इस दौरान कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), कविराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) सहित पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने इस अवसर पर प्रधानों के माध्यम से स्थानीय निवासियों से कोविड-19 से बचाव, नियमित मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। एनएचपीसी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उपस्थित पंचायत प्रधानों ने एनएचपीसी को धन्यवाद दिया और स्थानीय क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए एनएचपीसी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), कविराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) सहित पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने इस अवसर पर प्रधानों के माध्यम से स्थानीय निवासियों से कोविड-19 से बचाव, नियमित मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। एनएचपीसी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उपस्थित पंचायत प्रधानों ने एनएचपीसी को धन्यवाद दिया और स्थानीय क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए एनएचपीसी के प्रयासों की सराहना की।
2021-05-21