कुल्लू विधानसभा कांग्रेस लोगों के घरद्वार जाकर जानेगी लोगों का हाल स्व. राजीव गांधी की पुण्यातिथि पर शुरू की नई मुहिम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। यह मुश्किल दौर है और इस समय हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहारा बनना है। कोरोनाकाल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस जरूरतमंद, गरीब व मरीजों की मदद के लिए दिन रात कार्य कर रही है। यह बात कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को ढालपुर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देशानुसार जिला कुल्लू में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संकट के इस समय में मदद कर रहा है और इसी के चलते जहां जिलाभर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि जरूरमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके, वहीं अब कुल्लू विधानसभा कांग्रेस की ओर से स्व. राजीव गांधी की पुण्यातिथि के मौके पर एक और नई मुहिम शुरू की गई। इसके तहत अब कुल्लू विस क्षेत्र में हर बूथ, हर गांव व हर घर तक सेवा पहुंचाई जाएगी। सुंदर ठाकुर ने बताया कि बूथ स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान में कांग्रेस का कार्यकर्ता पहुंचेगा और वहां पर ऑक्सीमीटर के जरिए जहां ऑक्सीजन लेवल चैक करेंगे वहीं, हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा जिस गांव या घर में पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित है वहां पर भी राशन व अन्य सामान निशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल्लू कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकताओं की सहायता से 500 ऑक्सीमीटर व 500 थर्मल स्कैनर लिए हैं जिनसे लोगों की पल्स व टैंपरेचर चैक किया जाएगा। इसके अलावा पांच ऑक्सीजन कंसटलेर भी हैं जो वहां-वहां पहुंचाए जाएंगे जहां पर कोरोना मरीज की हालत बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि हर घर तक दवाई व सुविधा पहुंचाई जाएगी और विधायक निधि से दो एंबुलेंस भी क्षेत्रीय अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं और शीघ्र ही दो-तीन अन्य एंबुलेंस भी लोगों की मदद के लिए मणिकर्ण, खराहल व किंजा क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों को भी ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे। सुंदर ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस आपदा के इस समय में हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *