सुरभि न्यूज़ कुल्लू। चरस तस्करी के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 मई को मनाली बस स्टैंड के पास एक बाबा से बरामद 1 किलो 10 ग्राम चरस मामले की छानबीन कर रही थी और इस मामले में आगामी छानबीन करते हुए एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान 51 वर्षीय केवल राम पुत्र बेलू राम निवासी गोजरा डाकघर खखनाल, तहसील मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने 4 मई को मनाली बस स्टैंड में एक बोलवो बस में एक बाबा के पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की थी और इस बाबा की पहचान रविनाथ पुत्र गोपालनाथ निवासी काहनपुरा भुपानी बशकोला फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई थी और उक्त बाबा को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया था और पुलिस ने उसके बाद की जांच में पाया कि उक्त हरियाणा के इस बाबा को यह चरस केवल राम ने उपलब्ध करवाई थी। जिसके चलते अब केवल राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2021-05-24