मई में लाभार्थियों को 394.159 मीट्रिक टन गेहूॅं तथा 263.463 मीट्रिक टन चावल मुफ्त में किये वितरित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह मई के दौरान अभी तक एनएफएसए के लाभार्थियों को 394.159 मीट्रिक टन गेहूॅं तथा 263.463 मीट्रिक टन चावल उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क में वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार माह जून में उपरोक्त योजना के अंतर्गतग एनएफएसए के लाभार्थियों को मुफ्त में वितरित किए जाने वाले 473.374 मीट्रिक टन गेहूॅं तथा 383 मीट्रिक टन चावल के स्टाॅक को भी भारतीय खाद्य निगम के भंडारों से उठा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते गरीब लोगों को किसी प्रकार कीि असुविधा न हो, इसके लिए भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत जिला में चयनित लाभार्थियों के लिए मई तथा जून माह के दौरान मुफ्त राशन प्रदान करने का निर्णय लिया है। माह मई के लिए आबंटित मात्रा 558 मीट्रिक टन गेहूं व 392 मीट्रिक टन चावल के स्टाॅक भारतीय खाद्य निगम के भण्डारों से उठा लिए गए हैं तथा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीब लोगों को मुुफत में वितरित किए जा रहे हैं। योजना के तहत जिला कुल्लू के लिए माह मई तथा जून, 2021 के लिए 1098 मीट्रिक टन गन्दम तथा 775 मीट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में एनएफएसए के अंतर्गत कुल 46,303 राशन कार्ड धारक हैं, जिनकी जनसंख्या 1,82,594 है। योजना के तहत लाभार्थियों को दो किलोग्राम चावल व तीन किलोग्राम गेहूॅं प्रति व्यक्ति प्रति माह मई व जून 2021 के दौरान मुफ्त प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला के लिए मई व जून 2021 के लिए 775 मीट्रिक टन चावल व 1096 मीट्रिक टन गंदम का आबंटन किया गया है। राशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कुल्लू के कार्यालय दूरभाष संख्या 01902-222535 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिला कुल्लू के सभी लोगों से अपील की है कि राशन लेते समय एक स्थान पर 4-5 लोगों से ज्यादा एकत्र न हों और साथ ही दो गज की दूरी व माॅस्क पहनने के नियमों का विशेष ख्याल रखें। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी के साथ अच्च्छी तरह धोएं। पौष्टिकता से भरपूर फल-सब्जियों का प्रयोग करें। सभी लोग वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। अनावश्यक रूप से बाजार न निकलें। अपने घर में बुजुर्गों, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया केी अनुपालना को सुनिश्चित करें। बुखार, छींक, सिर दर्द, नाक का बहना, बदन दर्द जैसे लक्षण आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाएं तथा स्वयं को घर में आईसोलेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *