सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू के पुंथल रोड़ में पुंथल नाला पर बन रहे पुल निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा मौके पर पहुंचाया गया सिमेंट सरिया और शटरिंग काम देख रहे मुंशी ने गायब कर लिया है। जिसके चलते पुलिस ने मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
लिहाजा पुलिस में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साईट पर काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की और यह सिमेंट, सरिया और शटरिंग यहां बतौर मुंशी काम कर रहे जितेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी धोसा तहसील व थाना गन्दोह जिला डोडा (जम्मू-काश्मीर) ने गायब किया है। यह मुशी 3 सालों से काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इसमें आईपीसी की धारा 406,120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि जरी पुलिस चौकी में सरकारी ठेकेदार विवेक कपूर ने शिकायत दी थी जिसमें कहा गया था कि अहोने पुन्थल रोड़ पर स्थित पुन्थल नाला पर पुल निर्माण का कार्य लिया हुआ है। 22 मई 2021 को उन्होंने पुल निर्माण के लिए 40 बैग एसीसी सिमेंट (नाट फार सेल) साईट पर ऱखवाए थे जो 23 मई को इस्तेमाल होने थे।
2021-05-26