निखिल कौशल कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ सटी लगघाटी के नागू झौड़ में पहाड़ी से गिरने के कारण भेड़पालक की मौत हो गई है। भेड़पालक के साथियों ने उसकी मौत की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक भेड़पालक एक माह पूर्व भेड़ों को लेकर चारागाह की ओर गया था। कुछ दिन पहले उसने अपने साथी से मोबाइल के माध्यम से भेड़ों का हिसाब करने के लिए जिंदी-फलाण आने की बात कही थी। लेकिन वह जिंदी गांव नहीं पहुंचा। साथियों ने उससे दोबारा बार-बार संपर्क किया। लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। ऐसे में देवी सिंह और मोहर सिंह ने भेड़पालक की तलाश शुरू की। क्षेत्र में छानबीन करने के उपरांत भेड़पालक का शव नागूझौड़ में पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में मिला। ऐसे में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की।
2021-05-29