सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू सदर के कांग्रेस पार्टी से विधायक बने सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि इस संगठन के लोग सरकार द्वारा भेजी गई होम आईसोलेशन किट को बांटकर सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं जबकि अपने दम पर कोई भी राहत लोगों को नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो सत्ताधारी संगठन के छुटभैया लोग कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें खुलकर चुनौती है कि वे अपने दम पर लोगों की मदद के लिए मैदान मेंे उतरें और सरकारी माल को अपना न बताकर अपने दम पर लोगों की मदद करें। लेकिन शोभला साथी ट्रस्ट उसके लिए तैयार है। महज अखबारी ब्यानवाजी को छोड़ वे हकीकत में लोगों की सहायता के लिए मैदान में उतरें। विधायक ने सत्ताधारी नेताओं, मंत्री और सरकार से सवाल किया है कि जब प्रदेश के अन्य जिलों में सरकारी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं तो कुल्लू में प्लांट क्यों नहीं लगाया जा रहा है और बजौरा में जो निजी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है उसमें किसकी सांठगांठ हैं। उन्होंने कहा कि निजी व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने बड़ी सांठगांठ होने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस संगठन के लोगों ने घर घर से धन दान में लिया है लेकिन वह धन कहां खर्च हुआ कोई पता नहीं है लेकिन अब उल्टा सरकार की भेजी आईसोलेशन किट को बांटने का काम कर सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबकि यह आईसोलेशन किट विधायक और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ही बांटी जानी थी।
2021-05-29