सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू जिला पुलिस को चरस तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयावी मिली है। पुलिस ने 9 किलो 99 ग्राम चरस के साथ वाहन चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण चौकी की पुलिस जब पेट्रोलिंग पर शांगना ब्रिज के पास थी तो इस दौरान एम मारूति वैन आई और टीम ने जब शक के आधार पर वाहन में बैठे दो व्यक्ति और वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 9 किलो 99 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पुलिस ने वाहन के 49 वर्षीय चालक धर्म सिंह निवासी डुंखरा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू और साथ में बैठे अन्य यात्रि 59 वर्षीय शेर सिंह उर्फ शेर बहादुर निवासी डुंखरा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों व्यक्ति चरस को कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
2021-05-30