सुरभि न्यूज़ कुल्लू। बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दियार पंचायत में सड़क सुविधा को और सुदृढ़ करते हुए एक और मील का पत्थर स्थापित हुआ है। इन दिनों दियार-भूइन रोड़ का कार्य प्रगति पर है। लगभग 12 करोड़ की लागत से इस रोड़ के विस्तारीकरण का कार्य वर्तमान में अधोगत है। बीते साल ही मुख्यमंत्री द्वारा इस विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया था। इसके साथ ही अब इसी पंचायत में थुआरी से भोसा-पुंघीशरन सड़क के विस्तारीकरण के लिए लगभग दो करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। युवा विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण, टायरिग के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है तथा इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी की जाकर यह कार्य आबंटित भी किया जा चुका है। जल्द ही इस सड़क के विस्तारीकरण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। विधायक शौरी ने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए दियार पंचायत के दोनों प्रमुख मार्गों को वर्तमान सरकार ने स्तरोन्नत किया है व दियार व भोसा के मध्य इन दोनों मुख्य सड़कों को सीधा जोड़ने के लिए पिछ्ले वर्ष ही संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा चुका है। दोनों मुख्य सड़कों के स्तरोन्नत होने के बाद अन्य संपर्क कार्यों को भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाकर पूरी पंचायत में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा।
2021-05-31