सुरभि न्यूज़ कुल्लू। नागरिक अस्पताल बंजार में बंजार भाजपा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना के भय से अस्पतालों में रक्त दाता खुल कर सामने नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण अस्पतालों में विभिन्न तरह की अन्य बीमारियों के उपचार में रक्त की कमी पेश आ रही है। प्रदेश भाजपा द्वारा अस्पतालों में समुचित मात्रा में रक्त उपलब्ध करवाने के लिए खण्ड स्तर पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर रक्त जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में बंजार भाजपा मंडल द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। बंजार भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी सहित भाजपा जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नवल नेगी आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी शिविर में मौजूद रहे। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर में बंजार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चड़ कर भाग लिया है, इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्र- छात्राओं ने भी इस शिविर में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया है। कुल मिलाकर इस शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। युवा विधायक ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बंजार भाजयुमो के योगदान को सराहा। इस दौरान विधायक सुरेन्द्र शौरी ने नगर पंचायत बंजार व भाजपा महिला महिला मोर्चा द्वारा बनाए गए मास्क भी अस्पताल में वितरित किए।
2021-06-01