शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सैंट्रल आक्सीजन स्टोर में 60 नए आक्सीजन पोर्टों का किया शुभारंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सैंट्रल आक्सीजन स्टोर में 60 नए आक्सीजन पोर्टों का शुभारंभ किया। इससे अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्थापित जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाराधीन कोराना मरीजों के 170 बैडों तक निर्वाध रूप से आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पहले केवल 110 बैडों को ही यह सुविधा उपलब्ध थी। जिला कोविड केयर सैंटर की बैड क्षमता 200 हैं तथा शीघ्र ही शेष सभी बैडों तक यह सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कोरोना मरीजों के उपचार तथा उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध है तथा निरंतर डाॅक्टर तथा पैरा मैडीकल स्टाफ रात-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधााएं प्रदान करने के लिए लगे हैं। आर एच कुल्लू में पहले टाईप-डी सिलैंडर 288 थे लेकिन 123 और नए सिलैंडर आने से अब इनकी कुल संख्सा 411 हो गई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के मामले लोगों के व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से तथा कोरोना को गंभीरता से लेने से अब तेजी से कम हो रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के साथ-साथ जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्रदान हों, इसके लिए प्रयासरत हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के 70 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके बेहतर उपचार तथा स्वास्थ्य से सम्बंध्ति सुविधाओं तथा सेवाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले जब बिल्कुल कम मामले आ रहे थे, जिला कुल्लू में सबसे पहले कोविड केयर सैंटर तैयार कर लिया गया था। जिला कुल्लू में अब तक 1 लाख 42 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लग चुकी है तथा अन्य लोगों को भी चरणबंद्ध ढंग से वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे जिला के स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा कर व्यक्तिगत रूप से मरीजों से मिले हैं, उनका कुशलक्षेम जाना है तथा सभी ने जिला प्राशासन तथा स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, उपचार तथा सेवाओं के लिए सराहना की है। यह जिला के लिए बहुत अच्छी बात है जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की मुक्तकंठ से सराहना की। गोविंद सिंह ठाकुर ने इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी दौरा किया तथा वहां पर उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा शीघ्र उनके स्वस्थ होने की कामना की। वह क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित जिला नशा मुक्ति केन्द्र में भी गए तथा वहां पर प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा मरीजों से भी सुविधाओं तथा उनके स्वास्थ्य सुधार को लेकर बातचीत की। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में स्वच्छता का भी जायजा लिया तथा सब कुछ बहुत बढ़िया पाया जाने पर स्वास्थ्य प्रशासन से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूर्व ऐतिहातन तैयारियों में जुट गया है। क्षेत्रीय अस्पताल में 12 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन मातृ एवं शिशु भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पदों को भी प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा तथा इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर उपायुक्त , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, एमएस क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डा. नीना लाल, मैडीकल आक्सीजन नोडल अधिकारी अभय गुलेरिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *