सुरभि न्यूज़ चंबा। अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि द्वारा रेड क्रॉस लकी ड्रा निकालने की तिथि पहले अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के दिन 8 मई निर्धारित की गई थी लेकिन कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर इसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है उसके मद्देनजर रखते हुए रेड क्रॉस लकी ड्रॉ निकालने की आगामी तिथि 25 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है। उस दिन लकी ड्रा निकालकर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दो दिवसीय रेडक्रॉस मेले की दिनांक जो 22 और 23 मई को निर्धारित की गई थी उसे भी कोविड-19 की परिस्थिति के मद्देनजर रखते हुए आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। रेड क्रॉस मेला की आगामी तिथि भी शीघ्र ही निर्धारित करके सूचित कर दिया जाएगा। अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक धनराशि के रेड क्रॉस लकी ड्रा कूपन खरीद कर आकर्षक पुरस्कार पाने का मौका पाएं तथा रेडक्रॉस हेतु धन जुटाने में भी अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
2021-06-02