सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कुल्लू स्थित 2 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से मुरम्मत किए जा रहे भूतनाथ पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर गौरव महसूस करते हैं कि जब 12 दिसम्बर, 2008 को इस पुल का शिलान्यास किया गया था तो उस समय वह कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। उन्होंने कहा कि भूतनाथ पुल निर्माण का मुरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर इसी वर्ष अगस्त माह में पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
2021-06-02