सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा राज्य युवा बोर्ड के माध्यम से कौशल विकास हेतु जिला कुल्लू के युवाओं को कंप्यूटर में एक साल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह प्रशिक्षण मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से ही प्रदान किया जाना है। निरंतर पढ़ाई/ शिक्षारत छात्र इसके लिए आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता जमा दो होनी अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थी के घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए तथा घर की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व सुपात्र युवा अपना आवेदन उपरोक्त योग्यता, वार्षिक आय व नौकरी रहित परिवार के प्रमाण पत्र सहित 10 जून, 2021 को सांय 4ः30 बजे तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। चयन हेतु साक्षात्कार 11 जून, 2021 को प्रातः 11ः30 बजे ढालपुर स्टेडियम स्थित जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
2021-06-02