सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भुंतर पुलिस ने बजौरा चेक पोस्ट के पास एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है व्यक्ति मुंबई का रहने वाला है जो टैक्सी में सफर कर रहा था। इस दौरान तलाशी करने पर व्यक्ति के पास से 2 किलो 605 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस का एक दल जब नाकेबंदी पर बजौरा के पास था तो इस दौरान एक वाहन को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो इस दौरान वाहन में बैठे व्यक्ति के कब्जे से यह चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मनोज शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी गाउन्ज कंपाउंड लिंक रोड भेराम बाग नव शक्तिनगर मुंबई जोगेश्वरी वेस्ट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त व्यक्ति इस चरस को मुंबई ले जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसके इन मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
2021-06-03