स्थानीय कलाकारों ने अनोखे अंदाज में कोरोना संक्रमण से बचाव का लोगों को दिया संदेश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना को हराना है तो मास्क पहनकर ही बाहर जाना है, नहीं तो आ जाएगा कोरोना। कुछ इस तरह के संदेश कुल्लू मुख्यालय में गांधीनगर, शास्त्रीनगर, ढालपुर तथा सरवरी बाजार में गूंजते रहे। जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय लोक कलाकारों ने कोरोना भूत के वेश में कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक किया। कोविड-19 महामारी के दौर में सभी सावधानियों एवं उपायों के बारे में जनता को जागरूक करने के उददेश्य से सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण का यह विशेष अभियान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध स्थानीय लोक नाटय दलों के कलाकारों द्वारा शुरू किया गया है तथा पूरा जिला में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। कोराना कफर्यू में छूट अवधि के दौरान ध्वनिबर्द्धक यंत्र से लैस लोक कलाकारों ने अनाउंसमैंट करते हुए निराले अंदाज में कुल्लू मुख्यालय स्थित गांधीनगर, ढालपुर, सरवरी तथा अखाड़ा बाजार में लोगों को कोराना संक्रमण से बचाव तथा सावधान रहने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। लोगों को संदेश दिया कि अकारण घर से बाहर न निकलें, घर में रहें, सुरक्षित रहें। अत्वाश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकलते समय डबल मास्क पहनें, दुकान, बाजार, बस स्टैंड, ढाबों पर आपस में उचित दूरी बनाएं रखें तथा हाथों को बार-बार साबुन तथा पानी से साफ करें, दहशत न फैलाएं, बुखार, नाक वहना, छींक, गले में खराश, सिर व बदन दर्द, सांस की तकलीफ जैसे लक्षण आने पर तुरंत सम्बंधित पंचायत में आशा कार्यकर्ता, प्रधान तथा ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाई गई कमेटियों के सदस्यों से संपर्क करें। होम आईसोलेशन में रह रहे कोराना पाॅजीटिव मरीज अपने खान-पान व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अपनी मर्जी से किसी प्रकार की दवाई न लें। हमेशा डाॅक्टर की सलाह लें। कोरोना से डरें नहीं बल्कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय जारी दिशा- निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें। व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आस-पास के बातावरण, कमरे तथा शौचालय को एकदम साफ सुथरा रखें। स्वयं भी कोराना से बचें तथा अपने परिवार व समाज को भी बचाएं। कोरोना पाॅजीटिव मरीज होम आईसोलेशन में रहकर कोरोना चेन को तोड़ने में प्रशासन तथा समाज का सहयोग करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सुरक्षा की युक्ति कोरोना से मुक्ति के मंत्र को अपनाएं। विटामिन सी तथा पोषक तत्वों से भरपूर फल-सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें। इस दौरान लोगों को होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की गई। स्थानीय लोगों ने अनोखे अंदाज में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकारों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *