ठाकुर कुंजलाल दामोदरी देवी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने जगतसुख में वितरित किए दो हजार सेनिटाईजर तथा मास्क

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के इस कठिन दौर में मनाली विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक सेनिटाईजर और मास्क पहुंचे इसके लिए ठाकुर कुंजलाल दामोदरी देवी ठाकुर मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट कृतसंकल्प है। हर दिन ट्रस्ट के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को हजारों की संख्या में सेनिटाईजर, मास्क तथा आक्सीमीटर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने हंस फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र की जगतसुख पंचायत में लोगों के घर द्वार पहुंचकर 2 हजार सेनिटाईजर और मास्क वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयायों और एकजुटता के साथ ही कोरोना की लड़ाई को जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने जिला में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। लोगों में स्वच्छता के प्रति सजगता, जागरूकता और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने के चलते जिला में कोरोना मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों तथा समाज सेवा से निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *