सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II,नगवाईं द्वारा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुये,पूरे सतर्कता व जागरुकता के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए अल्प/ कम कर्मचारियों के उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का आयोजन परियोजना के नागवाईं, मनिकर्ण तथा सैंज इकाई मे किया गया ।इस बार सयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम “पारितंत्र का पुनरुद्धार”हैं। एनएचपीसी हमेशा पर्यावरणीय पहुलुओं को प्रथम वरीयता देती हैं और उनके संरक्षण व संवर्धन हेतु सदैव अग्रसर रहती है। इस क्रम में पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II ने एक कड़ी जोड़ते हुये 05 जून 2021 को पर्यावरण दिवस पर परियोजना के विभिन्न साइटों पर पर्यावरण संरक्षण करने हेतु शपथ ग्रहण किए गए। तदोपरांत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। नगवाई कार्यालय परिसर में ललितेन्दु कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक(प्रभारी) व मणिकरण कार्यालय परिसर में संदीप मित्तल, महाप्रबंधक(प्रभारी) तथा सैंज कार्यालय परिसर में एन के भारद्वाज, महाप्रबंधक(प्रभारी) के अगुवाई में अन्य अधिकारीगणों के साथ शपथ ग्रहण व पौधारोपण किया गया।
2021-06-05