औषधीय पौधें बांटकर डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने जनता को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना महामारी के बीच विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुल्लू जिला में डीसी कुल्लू डाक्टर ऋचा वर्मा ने लोगों को औषधीय पेड़ पौधे बांटकर पयार्वरण संरक्षण का संदेश दिया जिसमें दर्जनों लोगों को तुलसी,शताबरी,रखाल,लेमनवाम,रोजमैरी के पौंधे बांटे। इस दौरान उपायुक्त कुल्लू डाक्टर ऋचा वर्मा ने लोगों पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आग्रह किया । वहीं बॉयज सिनियर सकैंडरी स्कूल कुल्लू में एनएसएस के छात्रों ने स्कूल परिसरद में देवदार के पेड़ लगाकार समाज को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।डीसी कुल्लू डाक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।उन्होंने कहाकि पिछले 2 बर्षो से कोरोना महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है और इस विकट परिस्थिति से लड़ने के साथ बहुत सारी बातों का महत्व भी पता चला है आपके आसपास स्वच्छ पर्यावरण से अच्छी ऑक्सीजन मिलती है जिससे सेहत के लिए अचछी होती है।उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन के लिए औषधीय पौधे शहर के लोगों को बितरित किए है जिसमें शहर में लोगों क पास ज्यादा जगह नहीं होती है जिससे लोग अपने आंगन घरों में उगा सकते है। जिससे कोरोना महामारी में तुलसी,शतावरी,लेमनवाम रोज मैरी के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीने से फायदा मिलता है।उन्होंने कहाकि लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में औषधीय पौधे लगाए और अपने जंगलों को बचाने के लिए अपना योगदान दें। जिससे पर्यावरण संरक्षण से स्वच्छ वातावरण का संतुलन बना रहे ।बॉयज स्कूल के प्रिसिंपल भीम सिंह कटोच ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल परिवार में एनएसएस के छात्रों ने आधा दर्जन देवदार के वृक्ष् लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने कहाकि स्कूल परिसर में पिछले कई सालों छात्र वूक्षों को लगाकर पर्यावरण का सरंक्षण कर रहे है और परिसर में दर्जनों देवदार के वृक्षों से अच्छा वातावरण है।उन्होंने कहाकि एनएसएस के छात्र पूरे सालभर पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव गांव में लोगों को जागरूक करते हैउन्होंने कहाकि विश्व पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि सालभर लोगों को अपने आसपास वृक्ष लगाने चाहिए ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ व साफ रहे।उन्होंने कहाकि जिसतरह से पूरे विश्व में ग्लोवल वार्मिग हो रही है उससेआने बाले 50 बर्षो में मानव जीवन के साथ जीव जंतुओं पर बुरा असर पड़ेगा जिससे आने बाली पीढ़ियों को अचछा वातावरण देने के लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करने होगें ताकि मानव जीवन धरती पर बचा रहे।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पेड़ लगाए पर्यावरण संरक्षण कर स्वच्छ साफ वातावरण बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *