कुलभूषण अवस्थी पतालीकुहल। ग्राम पंचायत दुआड़ा के अंतर्गत आज ग्रामीणों के कोविड टेस्ट किए गए। ग्राम पंचायत के सचिव हीरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के आह्वान पर भारी संख्या में पहुंचकर अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि कुल 110 लोगों के रेपिड टेस्ट किए गए जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने नग्गर खंड की सभी पंचायतों की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रेपिड टेस्ट करवाकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ताकि विकास खंड नग्गर को कोरोना मुक्त करने में सफलता मिल सके। उन्होंने साथ ही अपील की है कि प्रदेश सहित जिला कुल्लू में कोरोना मरीजों में भारी कमी आई है मगर अभी भी सरकार के दिशानिर्देशों की पालना करना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से बी एम ओ डॉक्टर रंजीत, आशा वर्कर निर्मला देवी, कृष्णा, संतोष, नीलम एवम् ग्राम पंचायत प्रधान पूनम महंत, उप प्रधान निहाल चंद भल्ला, पंच देव प्रकाश गोयल, मीना, बिमला, बिमला देवी, रुकमणी, राम कृष्ण, पूर्व पंच रविन्द्र कपूर, पंचायत चौकीदार बिमला, सिलाई अध्यापिका राजेंद्री सहित व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
2021-06-05