सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर राम शीला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके बाद बाईक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। डीएसपी कुल्लू प्रियांक गुप्ता जानकारी के मुताबिक रामशीला गेमन ब्रिज के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मारी जिसके बाईक सवार सड़क पर टकराया इस दौरान राहगीरों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू कर दी हैं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय भुवनेश्वर भेखली सारी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामलें में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानवीन शुरू की है।
2021-06-06