सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 2 किलोमीटर दूर रामशिला के पास एक वृद्ध महिला ने व्यास नदी में छलांग लगा दी है जिससे महिला की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्धा रामशिला पुल से ब्यास नदी में कूद गई है। इस सूचना पर एएसआई रविंदर सिंह, थाना प्रभारी अखाड़ा बाजार कुल्लू के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यास नदी के दोनों किनारों पर शव की तलाश शुरू कर दी। सर्च अभियान के दौरान नगर निगम अखाड़ा बाजार कुल्लू के पास ब्यास नदी में मृतक का शव बरामद हुआ। शव को कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कुल्लू की सहायता से नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है, हालांकि मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया है और विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जाएगा। बहरहाल मृतक के शव को शिनाख्त के लिए रीजनल हॉस्पिटल कुल्लू के शव गृह में रखवाया गया है। जांच अधिकारी द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
2021-06-06