सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 केवी बवेली तथा सेऊबाग फीडर के अंतर्गत आने वाली विद्युत लाईनों की मुरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के चलते गांव थरमान, नेउली, गाहर, सेऊबाग, बाशिंग, जिंदौड़, कांगटी, ब्यासर, भुटटी, भुमतीर, डुगीलग, रूजग, कडौन तथा तियून इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 9 जून जबकि लगवेली फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 10 जून को को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुतर ने भी सूचित किया है कि 11 केवी मौहल तथा हाथीथान फीडरों की आवश्यक मुरम्मत व देख-रेख कार्य के चलते इनके अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, मौहल चैक, अंगोरा फार्म, इंडियन आॅयल, सब्जी मंडी, संध्या पैलेस, नाग मंदिर का संपूर्ण एरिया, भुंतर बाजार, एयरपोर्ट, मेला ग्राउंड, तहसील, बस स्टैंड, फुट मार्केंट तथा सैनिक चैक में 9 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति अबरूद्ध रहेगी। इस दौरान असुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-06-07