सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन ने कोविड-19 महामारी को रोकने और अपने कार्मिकों की सुरक्षा के लिए मंगलवार को अपने 18 वर्ष से अधिक आयु के नियमित कार्मिकों एवं स्थानीय क्षेत्रों में रहने वाले पार्बती-III पावर स्टेशन में कार्यरत संविदा कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 180 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीके लगवाए। पार्बती-III पावर स्टेशन की एनएचपीसी कॉलोनी सपांगनी में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण शिविर में पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैंज के सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस दौरान पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) कोमल कुमार, संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.), वी. पी. सिंह, वरिष्ठ उप. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीटीएस राजू, वरिष्ठ प्रबन्धक (मा. सं.), सुरेश राम, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। विक्रम सिंह ने शिविर के दौरान टीका लगवाने वाले कार्मिकों को संबोधित करते हुए कोविड-19 टीकाकरण को आज के समय की अनिवार्य जरूरत बताते हुए यह अपील की सभी लोग कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैंज की टीम का इस वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
2021-06-08