सावित्री ठाकुर कुल्लू। कुल्लू जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर दोहरानाला के डाबरी गांव में सवेरे अचानक तीन कमरे बाले पक्के मकान में अचानक आग लग गई। अचानक लगी को देख स्थानीय लोगों ने आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर टेंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में 2 लाख रुपये नुकसान हुआ है जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दस लाख रुपए की संपत्ति बचाई हैै। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि डाबरी गांव में सुबह आगजनी की घटना घटित हुई है जिसमें स्थानीय निवासी कृष्णा देवी को घर में आग लगने से 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई।
2021-06-09