सुरभि न्यूज़ कुल्लू। स्टेट विजिलेंस एण्ड एंटी क्रप्शन ब्यूरो कुल्लू के कार्यालय में कंप्यूटरों की नीलामी आगामी 15 जून को बाद दोपहर 12.30 बजे की जाएगी। ब्यूरो के उपनिदेशक अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नीलाम किए जाने वाले तीन कंप्यूटरों को मिनी सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में देखा जा सकता है। अजय कुमार ने कहा कि बोलीदाता को 500 रूपये की राशि बोली देने से पूर्व कार्यालय में जमा करवानी होगी। बाद में यह राशि लौटा दी जाएगी
2021-06-10