सावित्री ठाकुर कुल्लू। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में पटट्न वेली के संसारी-किलाड़-थिरोट-तिन्दी सड़क पर पर दो दिनों के लिए यातायात बंद रहेगा। घाटी में इस मार्ग पर जूंडा नाला पर बने वेली ब्रिज का मरमत कार्य इन दो दिनों में किया जाएगा जिस कारण इस सड़क पर 11 और 12 जून को यातायात बाधित रहेगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त लाहौल-स्पिति राजेश भण्डारी ने दी। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क पर जुंडा नाला पर 94 आरसीसी ग्रेफ़ द्वारा बैली ब्रिज के मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिसके चलते यह सड़क आवाजाही के लिए बंद रहेगी। एसडीएम एवं सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी ने लोगों से अपील की है कि इन दो दिनों में इस सड़क पर यात्रा न करें। उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार रहने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
2021-06-11