कांग्रेस कमेटी कुल्लू ने किया राष्ट्रीय स्तरीय साकेतिक धरना प्रदर्शन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू ने राष्ट्रीय स्तरीय साकेतिक धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शुरू होते हुए सरवरी से पेट्रोल पंप अखाड़ा बाजार तक हुआ, इस धरना प्रदर्शन में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का ध्यान रखते हुए पालन किया गया, व सीमित संख्या में ही कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुनेेश्वर ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि पेट्रोल डीजल की महंगाई अपने इतिहास में सबसे ज्यादा हो गई है। जिसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव गरीब आदमी और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों पर पड़ता है क्योंकि तब दालों की कीमतों,खाद्य सामग्री की कीमतों पर भी महंगाई बढ़ती है और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों की खेती पर भी लागत बढ़ जाती है। आज देश में इतनी महंगाई हो गई है कि अब आम आदमी को अपने अस्तित्व को लेकर चिंता होने लगी है। वैसे ही देश में कोरोना के इस दौर में लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं, तो मोदी सरकार ऐसे वक्त में पेट्रोल और डीजल की महंगाई बढ़ाकर जख्मों पर नमक छिड़क रही है। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुणा ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है। ना सिर्फ रसोई गैस की कीमतें बढी है बल्कि दालों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सरसों का तेल अब बजट से बाहर होता जा रहा है, महंगाई इतना भयंकर रूप ले चुकी है कि अब तो डिपो में भी राशन हुआ व खाने का तेल खरीदना महंगा हो गया है अगर केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस नहीं लेती है तो आने वाले वक्त में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर अपना प्रदर्शन जारी रखेगी, इस धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मदन सूद, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शानू, निहाल ठाकुर,संजय गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष राहुल बोध, जिला कांग्रेस महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष युमा नेगी, जिला परिषद सदस्य व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू बीर सिंह ठाकुर, नगर परिषद सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू कुब्जा ठाकुर, निर्मला देवी, विधानसभा उपाध्यक्ष सुख चंद ठाकुर, विजेंदर पंडित ,सोशल मीडिया संयोजक चेतन ठाकुर, कार्तिक चौधरी, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष थॉमस जॉर्डन, प्रणय शर्मा , चिराग व गौरव शर्मा भी शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *