सुरभि न्यूज़ चंबा। कोरोना वैश्विक महामारी से असामायिक मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 14 जून को सर्व धर्म प्रार्थना की जाएगी। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि 14 जून को 11:00 बजे आप जहां भी हो वहीं से प्रार्थना में 2 मिनट के लिए शामिल हो सकते हैं। घर में हो या कार्यालय में या अपने दुकान में, यात्रा के दौरान भी 2 मिनट के लिए प्रार्थना करें। यह प्रार्थना हमें अपनों को श्रद्धांजलि देने के लिए करनी है, जिन्हें कोरोना महामारी ने हमसे छीन लिया और हम कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उन परिवारों के सदस्यों को हिम्मत भी नहीं दे पाए। जिले में 133 के करीब लोगों ने इस वैश्विक महामारी के कारण अपनी जान गवाई है उनकी मोक्ष यात्रा में परिजन भी शामिल नहीं हो पाए हैं। इसी परिपेक्ष में उपायुक्त कार्यालय परिसर में 14 जून को 11:00 बजे सीमित रूप से सर्वधर्म प्रार्थना की जाएगी। उपायुक्त ने कहा है कि हम सभी को 2 मिनट के मौन में उनके लिए भी दुआ करनी है जोकि कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों या घरों में उपचाराधीन है। उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कामना करें। उनके लिए भी दुआ करनी है जो इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य सभी कर्मियों ने दिन-रात संक्रमित मरीजों के इलाज करने में पूरी ताकत लगाई है, का भी धन्यवाद करना है जो संकट की घड़ी में मानवता की सच्ची सेवा में लगे हैं। और यह प्रण भी लेना है की महामारी से बचाव के सभी उपायों को अपनाकर सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें। और इस सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम को सफल बनाएं।
2021-06-11