मुख्य डाकघर मे जारी व वितरण डाक को विशेष निरस्तीकरण मोहर लगा करके मनाया योग दिवस

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसम्बर 2014 कोे तथा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जााने की घोषणा की थी और वर्ष 2015 से इस दिन को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 21 जून 2021 को सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विष्व में आयोजन किय गया तथा इस कड़ी में भारतीय डाक विभाग ने भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सभी डाकघरों में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कोविड प्रोेटोकॉल के तहत अधिकांस कार्यक्रम वर्चुअली तथा अपने योगा के साथ रहें घर पर रहेें को बढ़ावा देते हुए आयोजित किया गया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को मुख्य डाकघर कुल्लू द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर भारतीय डाक विभाग पुरे भारत वर्ष में सभी 810 मुख्य डाकघरों मे फिलेटलिक स्मरणोत्सव् के रूप में डाक टिकटों व डाक सामग्री पर सचित्र डिजाइन द्वारा निरस्तीकरण किया गया। मुख्य डाकघर कुल्लू के डाकपाल यादवेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य डाकघर कुल्लू मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को बुक होने वाले पंजीकृत व साधारण पत्र 525 व सभी वितरण होने वाले 830 पत्रों पर विशेष निरस्तीकरण मोहर लगाई गई। इस विशेष चित्रमय निरस्तीकरण मोहर पर हिंदी व अंग्रजी भासाओं में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2021 लिखा है। इसका प्रयोग केवल 21जून मात्र एक दिन के लिए किया गया। डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए एक मुल्यवान संग्रहण होती है तथा फिलेटली अध्ययन के लिए विशेष मानी जाती है। वर्तमान मुख्य डाकघरों में फिलेटली में इस तरह की पहल से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की विवधता में रचनात्मक बढोतरी होगी। मुख्य डाकघर कुल्लू में फिलेटली काउन्टर पर इस अवसर पर डाक टिकट संग्रहकार्तायों ने सपेस्ल कवर पर डाक टिकटों पर विशेष निरस्तीकरण करवा करके फिलेटली प्रदर्शनी के लिए संग्रहण की है। उन्होंने बताया कि डाक टिकट या स्पेषल कवर संग्रहण करने के इच्छुक किसी भी डाकघर में आकर के 200/ रूपये से फिलेटली खाता खुलवा कर फिलेटली टिकट व स्पेशल कवर घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *