सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक कुल्लू के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही दो प्रमुख बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पाॅलिसियों को कुल्लू जिला में अब 30 जून, 2021 तक रिन्यू करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले इसके लिए अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। बीमाधारकों की सुविधा के लिए इसमें अब एक माह की बढ़ौतरी की गई है। बीमाधारकों को 30 जून तक अपने बैंक खातों में पर्याप्त बैंक बैलेंस रखना चाहिए ताकि ये पाॅलिसियां रिन्यू हो सकें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पाॅलिसी लेने वाले व्यक्ति की आकस्मिक मत्यु हो जाने पर परिजनों को 2 लाख की बीमा राशि मिलती है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष है। इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रूपए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पाॅलिसीधारक की मौत हो जाने पर परिजनों को 2 लाख रूपए की राशि मिलती है। इसके लिए निर्धाेिरत आयुु 18 से 70 वर्ष है तथा इसका वार्षिक प्रीेमियम 12 रूपए है।
2021-06-21