सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर ने सूचित किया है कि 33/11 सब स्टेशन भुंतर के अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडरों के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 11 केवी फीडर शाॅट के नरोगी, छरौड़नाला, शाॅट, चैंग, रतोचा, भ्रैंण, बिजली महादेव, छानीखोड़, हाथीथान, जिया तथा बड़ा भुईन में 24 जून, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 11 केवी फीडर दियार के अंतर्गगत आने वाले क्षेत्र दियार नरैश, जरड़, बगीचा, त्रैहण, भाटग्रां, लोअर हाट बजौरा तथा होम गार्ड में 23 जून, 11 केवी फीडर भुंतर के तहत गणपति चैक, पांगी काॅलोनी, गदौरी, अप्पर मौेहल, छरैड़ा, जमौट, तेगूबेहड़, सेरीबेहड़, शमशी, नाग मंदिर, तेगूबेहड़ अस्पताल में 24 जून, 11 केवी फीडर मोैहल के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, मौेहल चैक, नरैणी, एसएसबी, जिया फाॅरेस्ट चैक, सब्जी मंडी में 26 जून को जबकि 11केवी फीडर हाथीथान के तहत आने वाले क्षेत्र भुंतर बाजार, गड़सा रोड़, खोखन नाला के आस-पास के क्षेत्रों में भी 26 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्रों के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
2021-06-21