सुरभि न्यूज़ चंबा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव फीड के तहत उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में उपायुक्त डीसी राणा ,जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरूल कुमार ,अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल , सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अनिल गर्ग, आर्ट ऑफ लिविंग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हेमंत , प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय नीतू पांडा और आयुष विभाग के चिकित्सकों सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । योग शिविर के पश्चात उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि योग हमारे ऋषि और मुनियों की कीर्ति देन है। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 से पूरे विश्व में बनाया जा रहा है । योग तन मन आत्मा की शांति के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर पूर्णता स्वस्थ रहता है। इसलिए 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । इसी कड़ी के तहत जिला स्तर पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वें अपने जीवन में योग को अपनाएं और निरोग्य व स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
2021-06-21