कैंब्रिज स्कूल मोहल में ऑनलाइन टॉक शो का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कैंब्रिज स्कूल मोहल में कक्षा पांचवी के छात्रों ने ऑनलाइन टॉक शो का आयोजन किया गया। इस टॉक शो में मुख्य रूप से मेडिकल फील्ड से डॉक्टर मनीष सूद अयूर मेडिकल अफसर एवं ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद थे। पुलिस विभाग से एस एच ओ प्रिया महिला थाना सदर कुल्लू मौजूद थी। मीडिया से चीफ एडिटर पुष्पेन्द्र ठाकुर हिमाचल हलचल एवम प्रेस सचिव कैम्ब्रिज स्कूल। बच्चों ने कोरोना काल में किये गए कार्यों को डॉक्टर, पुलिस और मीडिया से सम्बंधित प्रश्न पूछे। आंशिका शर्मा पांचवीं की छात्रा ने डॉ मनीष से पूछा कि कोरोना संक्रांति मरीज़ों को देखने में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसमें डॉ मनीष ने कहा उन्होंने कोविड 19 के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए मरीजों को देखा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मास्क पहने रखा। सोशल डिस्टेंससींग का ध्यान रखा और हाथों में सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। इसमें मरीज को भी देखा और स्वयं भी सुरक्षित रहे। सक्षम प्रेम ने श्रीमती प्रिया से पूछा कि लोकडौन में लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने की कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके उत्तर में एस एच ओ प्रिया ने कहा कि यह काफी मुश्किल कार्य था। लोगों को जागरूक करना सबसे बड़ी समस्या थी। उन्हें मास्क पहनने के लिए विभिन्न एन जी ओ का सहारा लेना पड़ा। लोग घर बे वजह से न निकलें इसके लिए सख्त कदम उठाने पड़े। पुलिस विभाग को इसके लिए दिन रात काम करना पड़ा। नमन नेगी ने श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर से पूछा कि कोविड 19 के केसों की जानकारी प्रेस को कहां से प्राप्त होती है। इसके उत्तर में चीफ एडिटर पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बताया कि ज़िले की सम्पूर्ण रिपोर्ट रोज सी एम ओ कुल्लू के पास इकट्ठी होती है। जिसे रोज प्रसाशन के साथ सांझा किया जाता है। प्रसाशन इस कोरोना रिपोर्ट की जानकारी प्रेस के साथ भी सांझा करती है। जिसे पत्रकार अपने संबंधित अखबार में प्रेषित करते हैं। यह जानकारी सटीक होती है इसमें कोई असत्य नहीं होता। साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि सोशल मीडिया में कोविड 19 की फैलाई जा रही फेक न्यूज़ पर भ्रमित न होने की अपील की और फेक न्यूज़ को आगे न शेयर करने को कहा। स्कूल की प्रधानाचार्या रैना वर्मा ने इस टॉक शो में आये मेहमानों का धन्यवाद किया। बच्चों को कहा कि जो कुछ भी उन्होंने सिखा हैं उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न करें। इस सफल आयोजन के लिए पांचवी कक्षा की टीचर रचना चंद्रातरे को बधाई दी। इस टॉक शो में पाचवी कक्षा के लगभग पेंतालिस बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *