कुलभूषण अवस्थी पतालीकुहल। सड़क एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी का देवभूमि हिमाचल मैं आगमन पर जिला कांग्रेस पार्टी कुल्लू स्वागत किया है वहीं ध्यान में लाना चाहेगी कि माननीय नितिन गडकरी जी के द्वारा कुल्लू मनाली मैं प्रदेश सरकार जो उद्घाटन व शिलान्यास करवा रही है वह पूर्व में केंद्र में यूपीए सरकार व प्रदेश की पूर्व में कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र जी की के समय में शुरू हुए हैं और उन कामों का श्रेय वर्तमान भाजपा जयराम की सरकार ले रही है। यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता उपकार ब्यास ने मीडिया में जारी बयान में कहा। उन्होंने कहा कि विपरीत इसके वर्तमान में भाजपा सरकार ने जो घोषणाएं की हैं वह धरातल पर नहीं उतरती नजर आ रही वह महज एक घोषणाएं मात्र बन कर रह गई हैं। मनाली विधानसभा की बात करें तो जो भी पुल इत्यादि बन रहे हैं और जो भी काम चल रहे हैं उनका शिलान्यास भी पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र के द्वारा किए गए हैं जिनका काम बहुत ही मध्यम गति से चला हुआ है किरतपुर से मनाली फोरलेन का जो कार्य चला हुआ है वह पूर्व मे केंद्र की कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू किया गया था यहां तक कि रोहतांग टनल जिसका नाम अब अटल टनल रखा गया है उसका शिलान्यास भी पूर्व केंद्र में रही यूपीए सरकार के समय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा किया गया था जिसका श्रेय भी केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लिया है। वहीं उपकार ब्यास ने कहा कि कीरतपुर से मनाली फोरलेन का कार्य जो चला हुआ है उसमें बहुत सी खामियां हैं जिन्हें दुरुस्त किए जाने की आवश्यकता है। फोरलेन संघर्ष में जनता अपने हक की लड़ाई लड़ रही है मगर उन्हे भी आश्वासनों के आलावा आज तक कुछ नहीं मिला। कुल्लू से मनाली फोरलेन ना बना कर महज टूलेन बन पाया है जो अनेक जगहों पर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। कुल्लू से मनाली तक फोरलेन मैं ब्लैक स्पॉट को देखते हुए माननीय मंत्री भारत सरकार से आग्रह है कि वह कुल्लू से मनाली तक फिर से सर्वे करवाएं और उन ब्लैक स्पॉटों की दुरुस्ती के लिए एनएचएआई को आदेश जारी करें इन ब्लैक स्पॉट जो कि चिन्हित किए हुए हैं उन स्थान पर पर काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली के बीच में डोहलूनाला टोल बैरियर लगा हुआ है वह भी एन एच ए आई के मापदंड के अनुसार नहीं है जिसके लगने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सांसेकेतिक प्रदर्शन और आंदोलन के द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह भी किया कि स्थानीय निवासियों को टोल बैरियर का टैक्स ना देना पड़े लेकिन प्रदेश सरकार ने यहां की स्थानीय जनता की भावनाओं से खिलवाड़ ही किया है। पूरे भारत में जितने भी टोल बैरियर हैं उस पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन इस कोरोना जैसी महामारी में जहां आम जनमानस की महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है। उस पर डोहलू नाला टोल बैरियर मैं आने जाने पर 10 परसेंट की वृद्धि कर जनता को राहत देने की बजाय जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि माननीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह है कि वह डोहलू नाला से टोल बैरियर को स्थानांतरित करने के आदेश जारी करें।
2021-06-22