सुरभि न्यूज़ कुल्लू। अग्रणी जिला प्रबन्धक पामा छेरिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सहालकार समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 29 जून को बाद दोपहर 3 बजे गुगल मीट के माध्यम से होगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आशुतोष करेंगे। पामा छेरिंग ने कहा कि बैठक का उदेश्य जिला ऋण योजना 2020-21 के अंतर्गत सभी राजकीय संस्थाओं ओर बैंकों की उपलब्धियों का पुनर्निरीक्षण करना एवं इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए उठाये गए कदमों का पुनर्निरीक्षण करना है। उन्होंने समस्त लाईन विभागों व बैंकर्ज तथा हितधारकों से बैठक में अनिवार्य तौर पर शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार प्रत्येक बैंक तथा राजकीय संस्थान से केवल एक तथा उपयुक्त स्तर का सदस्य पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में भाग ले ताकि बैठक में की गयी चर्चा लाभप्रद हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए लिंग 29 जून को प्रातः 11 बजे भेज दिया जाएगा।
2021-06-28