सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीएमसी के वाईस चैयरमेन राम सिंह के घर आकर अपनी पुरानी मित्रता निभाई। राम सिंह के श्री पिता हरि राम पुराने आर एस एस में कार्यकर्ता रहे हैं उसी दौरान से मनोहर लाल खट्टर से भी गहरी मित्रता रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने निजी दौरे पर कुल्लू,मनाली आये थे अपनी मित्रता का फर्ज निभाने कुल्लू पहुँचकर राम सिंह के घर आना नहीं भूले। आज सोमवार सुबह एक घण्टे तक उनके घर रहे और कुल्लू के पारम्परिक व्यंजन घी सिड्डू का भी लुत्फ उठाया। पुरानी मित्रता को याद करते हुए खट्टर ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तो पहले से ही जब कुल्लू आते तो पर यहां जरूर रुकते थे। राम सिंह ने कहा कि उन्होंने फ़ोन किया कि वह घर आ रहे है। लेकिन उस दौरान मैं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में धर्मशाला मेँ था। मनाली से वापसी के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री घर आये। घर आकर पुरानी बातों को भी याद किया। नाश्ता करने के बाद वापिस चले गए इस अवसर पर अन्य अतिथि सहित राम सिंह के समर्थक भी उनसे मिलने के लिए उपस्थित हुए।
2021-06-28