सुरभि न्यूज़ कुल्लू कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने दो लोगों से तीन किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई जारी रखी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामला मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एसआईयू की टीम ने आनी क्षेत्र में गस्त पर थी। इसी दौरान पंजेहिधार के पास दो व्यक्ति पैदल चल रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर उनको रोकने के लिए बाकायदा घेराबंदी की और तलाशी ली। उन दोनों के कब्जे से 3 किलो 53 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 35 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र उमंग राम गांव डरन और 42 वर्षीय सतपाल डॉक्टर निवासी लगौटी आनी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर दोनों को गिरफ्तार किया है। आगामी कार्रवाई जारी है।
2021-06-29