सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनिल शर्मा ने जानकारी दी है कि जिला न्यायालय कुल्लू में आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत अध्यक्ष जिला विधि सेवाएं प्राधिकरण एवं सत्र न्यायाधीश पूरेन्द्र वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। अनिल शर्मा ने कहा कि लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन यानि जो वाद अभी न्यायालय में योजित नहीं हुए हैं तथा न्यायालयों में लंबित चल रहे वादों में सुल-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी मामले, पैसे रिकवरी के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामले, बिजली, पानी और दूरभाष के बिलों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि न्यायालयों में विचाराधीन वादों या प्री-लिटीगेशन के मामलों को लोक अदालत में निस्तारित करवाकर इसका लाभ उठाएं।
2021-06-30