सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि एक जुलाई से प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई कुछ बंदिशें हट जाएंगी। इसके बावजूद लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। विशेष तौर से मास्क का पहनना, शारीरिक दूरी और अपने हाथों को धोना हर हाल में सुनिश्चित बनाया जाए। इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व अन्य आयोजनों के लिए निर्धारित की गई संख्या से अधिक लोग इकट्ठा ना हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और जन सहभागिता से लाहौल- स्पीति जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को न्यूनतम करने में सफलता हासिल की गई है। इसके अलावा वैक्सीनेशन के कार्य को भी बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति अभी भी पूरी तरह से सचेत और सजग रहें। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों, महिला और युवक मंडलों से भी आग्रह किया है कि लोगों को इस दिशा में जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें ताकि कोरोना संक्रमण पर अंकुश रहे और एहतियातों के साथ जिला के विकासात्मक कार्य भी जारी रहें और अन्य गतिविधियां भी सुचारू तरीके से अपने गति बनाए रखें।
2021-06-30