निखिल कौशल कुल्लू। जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत आने वाले बजौरा में एक मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें मकान के सात कमरे जलकर राख हो गए। मंगलवार तड़के लगी आग से आसपास के घरों में अफरा तफरी मच गई। वही, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बजौरा के एक मकान में भरत वैद्य निवासी बजौरा अपनी पत्नी रैना वैद्य के साथ कमरे में सोए थे। इस दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें कुछ जलने की बदबू आई। उन्होंने देखा कि साथ वाले कमरे में आग लगी थी। देखते ही देखते रसोई में रखे तीन सिलिंडर में से दो ब्लास्ट हो गए। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि आग से 50 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। बताया कि इस आगाजनी की घटना में लगभग 25 लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। वही, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। जबकि सूचना मिलते ही कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत दी जायेगी।
2021-06-30