सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में मनु वाटिका का लोकार्पण किया। नगर परिषद मनाली द्वारा स्थापित मनु वाटिका अनेक प्रकार के पौधों तथा रंग-विरंगे खुशबूदार फूलों से सुसज्जित है। मनाली माॅल रोड के दूसरे छोर पर स्थित इस वाटिका को मनाली आने वाले सभी सैलानी निहार सकेंगे और यहां बैठक उन्हें अलग सी अनुभूति होगी और सुकून मिलेगा। गोविंद ठाकुर ने स्थानीय लोगों, होटल व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया कि मनु वाटिका में अपना या अपने किसी के जन्म दिन पर अथवा अन्य खुशी के मौकों पर पौधे अथवा फूल जरूर लगाएं जो आपके खुशी के पलों की याद को हमेशा ताजा रखेंगे। इस प्रकार शहर के सौंदर्यीकरण में लोगों का सहयोग और योगदान भी होगा। उन्होंने कहा कि मनाली सैलानियों के लिए विश्व के पसंदीदा पर्यटन गंतव्यों में शूमार है और हम सभी को मनाली तथा आस-पास के पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षक, सुंदर, स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डव्बल लेन बाईपास पुल लोगों को हाल ही में समर्पित किया गया है। इस पुल के निर्माण से शहर में जाम की समस्या से बड़ी निजात मिली है। इससे पहले मनाली से वामतट अथवा अटल टनल की ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है और लोगों तथा सैलानियों के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि यह सड़क डव्ब्ल लेन बने, इसके लिए हाल की प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हामी भरी है। उन्होंने कहा कि वामतट सड़क से सैंकड़ों गांव जुडे़ं हैं। बागवानी का सारा विपणन इसी सड़क के माध्यम से होता है। ऐसे में सड़क का विस्तार किया जाना जरूरी भी है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ते ही जिला में सैलानियों की आमद में कई गुणा वृद्धि हुई है। इससे होटलियरों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है। उनकी आर्थिकी पुनः बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने से अब जिला में 12 मासी पर्यटन हुआ है। पहले सर्दियों के दौरान तथा बरसात के दौरान पर्यटन की चमक फीकी पड़ जाती थी। उन्होंने कहा कि सैलानियों के लिए जिला में दर्शनीय स्थलों को निहारने के अलावा अनेक साहसिक गतिविधियां करने के लिए उपलब्ध हैं। रिवर राॅफ्टिंग, पैरा ग्लाईडिंग तथा अन्य बर्फ की खेलें हैं। शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज लारजे, पार्षदगण, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन नारायण, जिला प्रभारी संजीव कटवाल, अध्यक्ष युवा मोर्चा जनेश ठाकुर, महामंत्री पन्ना लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
2021-07-01