सुरभि न्यूज़ कुलु। एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन के प्रमुख श्री बिक्रम सिंह, महाप्रबंधक (प्रभारी) ने 01 जुलाई को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से कुल्लू स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री सिंह ने उपायुक्त कुल्लू श्री गर्ग का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया और पावर स्टेशन की विद्युत उत्पादन संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। इस मुलाक़ात के दौरान उपायुक्त कुल्लू ने पावर स्टेशन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और पावर स्टेशन के कार्यों और गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर पावर स्टेशन की ओर से श्री संजीव गुलेरिया, उपमहाप्रबंधक (ज. सं. व मा. सं.) भी उपस्थित रहे।
2021-07-02