सुरभि न्यूज़ केलंग। लाहौल घाटी के गेमुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने को लेकर उपायुक्त नीरज कुमार ने लोक निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के सामने के डंगे के क्षतिग्रस्त होने के बाद पैदा हुई समस्या को लेकर लोगों द्वारा की गई शिकायत के मद्देनजर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि इस दिशा में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं। टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को भी कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय बनाकर मरम्मत कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
2021-07-02