सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा ने बताया कि युवाओं में कौशल विकास हेतु जिला चंबा से संबंधित दो युवाओं को वार्षिक डीसीए/डीटीपी कंप्यूटर प्रशिक्षण, हिपा नाइलेट जिला प्रशिक्षण संस्थान बालू के माध्यम से करवाया जाएगा जिसके लिए दिनांक 5 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा के पुलिस ग्राउंड स्थित कार्यालय में युवाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो युवा निम्न शर्तें पूर्ण करते हैं वे अपने शैक्षणिक, बेरोजगारी, आय ग्रामीण तथा पिछड़ा क्षेत्र प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर कार्यालय में प्रातः 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि केवल वही युवा चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 28 फरवरी 2021 तक 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होगी। चयन के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी यह अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए तथा परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण के चयन हेतु ग्रामीण युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। एक वर्ष के इस प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान के समस्त शुल्क तथा प्रशिक्षणार्थियों का नियम अनुसार भत्ता विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
2021-07-02